यमुनानगर में भारी धुंध, वाहन चालकों को हुई परेशानी

2/15/2021 10:54:39 AM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर में तीसरे दिन भी भारी धुंध के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देर रात से ही इलाके में धुंध पड़नी शुरू हो गई थी। सुबह सवेरे धुंध इतनी अधिक हो चुकी थी कि 5 मीटर से भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में वाहन चालक सड़कों पर रेंगते नजर आए। भारी धुंध के चलते लोगों ने बाहर जाने के अपने कार्यक्रम भी कैंसिल कर दिए। लेकिन जो निजी कार्यों से बाहर निकले वह वाहन चालक अपने वाहनों की फॉग लाइट जलाकर धीमी गति से वाहन आगे बढ़ा रहे थे।


बता दें कि पिछले दो-तीन दिन में हालांकि मौसम में गर्मी महसूस होने लगी थी लेकिन आज फिर से पहले जैसी ठंड का एहसास हुआ। पार्कों में हालांकि लोग सुबह सवेरे प्रतिदिन की तरह बड़ी संख्या में पहुंचे और सैर एवं योग कियाा। लेकिन कई लोगों ने सुबह की सैर भी नहीं की। लोगों का कहना है कि वह अपने रूटीन के हिसाब से निकले हैं। धुंध के चलते हालांकि वाहनों से बचते बचाते उन्हें यहां पहुंचना पड़ा। ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों को इस धुंध सेेेे नुकसान हो रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana