हरियाणा के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, सरकार ने जारी किया अलर्ट(VIDEO)

6/28/2018 12:34:20 PM

चंडीगढ़ (ब्यूरो): हरियाणा में मानसून ने दस्तक दे दी है। बीते दिन से ही हरियाणा के जिलों में बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हरियाणा के करीब 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है। जिसके चलते 28 जून से पहली जुलाई तक भारी बरसात की चेतावनी पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी डीसी को सतर्क रहने और उचित प्रबंध करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन कैथल, करनाल, जींद, पानीपत, हिसार, फतेहाबाद, यमुनानगर और अंबाला जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है। इन जिलों में सात सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना है। नैशनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर ने 28 व 29 तारीख को राज्य में भारी से ज्यादा भारी बारिश तो 30 जून और एक जुलाई को भारी बारिश का अनुमान बताया है। इसके मद्देनजर कुछ जिलों जिलों को संवेदनशील मानते हुए सभी जिला उपायुक्तों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में बरसाती पानी की निकासी और अन्य आपदा से बचाव के पुख्ता प्रबंध रखने को कहा गया है। इस संबंध में प्रदेश के राजस्व व आपदा प्रबंध विभाग की तरफ से सभी जिला उपायुक्तों, मंडल आयुक्तों को एक पत्र जारी कर दिया गया है। इसमें मौसम विभाग के हवाले से मौसम का अपडेट दिया गया है। 

Nisha Bhardwaj