VIDEO: हरियाणा में आफत की बारिश, गिरे ओले; किसानों की बढ़ी चिंता

3/2/2024 3:53:11 PM

पंचकूला: हरियाणा में एक बार फिर ओलावृष्टि देखने को मिली। प्रदेश में शनिवार दोपहर के समय जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। ओले गिरने से कुछ ही समय में जमीन सफेद दिखने लगी, तो वहीं फसलों को ज्यादा नुकसान की रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है।

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही ओलावृष्टि की आशंका जाहिर की हुई थी। रविवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे। अब आसमान में छाए काले बादल किसानों को डराने लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से जिले में शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद तेज हवाएं भी चल रही थी। करीब 2 बजे बादल गरजने शुरू हुए। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। इसी दौरान ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं सिरसा में भी ओलावृष्टि देखने को मिली। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana