सावधान! लगातार बारिश से हरियाणा में अलर्ट जारी

9/24/2018 3:33:06 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): उत्तरी भारत में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से घग्गर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। घग्गर नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बाढ़ आपदा प्रबंधन सतर्क हो गया है। वहीं हरियाणा व पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है।



बता दें कि शनिवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है, हालांकि बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए बारिश रूकी लेकिन इसका कोई खास असर नहीं रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी 16-22 घंटे बारिश होने के आसार हैं। जिसके बाद ही कुछ राहत मिल सकती है।



गौरतलब है कि हरियाणा में लगातार हो रही बारिश की मार सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ रही है। भारी बारिश के कारण धान, कपास व बाजरे सहित मौसमी सब्जियों की फसलों पर काफी ज्यादा बुरा असर पड़ा है। वहीं किसानों को बारिश से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे लिए कृषि विभाग के दफ्तरों में चक्कर काटने पड़ रहे हैं। सरकार ने फसलों के बीमा के नाम पर किसानों के खातों से पैसे भी काट रखे हैं। देखना ये है कि जिन किसानों को खाते से बीमे के पैसे काटे गए हैं, उन्हें उनकी नष्ट हुई फसलों का मुआवजा मिलता है या नहीं।

Shivam