पंचकूला में भारी बारिश, DC ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को दी ये खास सलाह
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 03:37 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के पंचकूला में तड़के सुबह से लगातार बारिश हो रही है। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही मूसलधार बारिश के कारण घग्गर नदी और कई बरसाती नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने जिले के लिए लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
उपायुक्त ने जारी की एडवाइजरी
वहीं, पंचकूला के उपायुक्त ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए सभी नागरिकों को सूचित किया है कि क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गया है। साथ ही मौसम विभाग द्वारा आज और कल के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
उपायुक्त ने नागरिकों से की अपील
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे नदी, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से पूरी तरह दूर रहें, क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है। इसके अलावा, जब तक अत्यंत आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें। मोरनी क्षेत्र की यात्रा करने वाले नागरिकों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले सड़क की स्थिति की जानकारी अवश्य लें और पूरी सतर्कता बरतें। साथ में उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में नागरिक फ्लड कंट्रोल रूम के नंबर 0172-2562135 पर संपर्क कर सकते हैं।
3 ब्लॉकों के स्कूलों में छुट्टी घोषित
पंचकूला में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने आज जिले के तीन ब्लॉकों के कुछ स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है, जिसमें...
मोरनी ब्लॉक: सभी स्कूल
बरवाला ब्लॉक:
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बरवाला
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पारवाला
पिंजौर ब्लॉक:
- राजकीय प्राथमिक स्कूल प्रेमपुरा
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भोरियां
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बाड़गोदाम
पंचकूला की उपायुक्त (DC) मोनिका गुप्ता ने अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों से अपील की कि वे मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)