हरियाणा के इस जिले में हुई झमाझम बारिश, बादल छाने से दिन में ही हो गया अंधेरा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 12:19 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में आज एक बार फिर से जमकर बरसे बदरा जिससे लोग काफी खुश नज़र आये क्योंकि कई दिनों से बादल आ तो रहें थे लेकिन बिना बरसे ही निकले जा रहें थे जिससे उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था लेकिन आज सुबह पहले घने काले बादल आये और देखते है देखते जमकर बरसे जिससे लोगों को राहत मिली। लोगों का कहना हैं कि अब गर्मी से काफी राहत है।

PunjabKesari

इस बार मौसम विभाग लगातार हरियाणा में बरसात का अलर्ट जारी कर रहा है लेकिन बरसात पूरे हरियाणा में न होकर कुछ जिलों में ही हो रही है। अंबाला में लगातार बादल आकर बिना बरसे ही निकल रहे थे। बीच में कभी-कभी अंबाला में बरसात होती रही, लेकिन उससे उमस भी बढ़ती रही। आज सुबह से घने काले बादल छाए जिससे दिन में ही अंधेरा छा गया। देखते ही देखते झमाझम बरसात शुरु हो गई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। 

स्थानीय लोगों ने इस बरसात में हुई ठंडक से काफी राहत ली। उनका कहना है कि कई दिनों से उमस भरी गर्मी थी लेकिन इस बरसात से गर्मी से राहत मिली है। उनका कहना है कि इस बरसात के कारण मौसम भी काफी सुहावना हो गया है। उनका कहना है कि आज की बरसात से काफी राहत मिल रही है, क्योंकि इस गर्मी से वे काफी परेशान थे, अब बहुत अच्छा लग रहा है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static