गोहाना में भारी बारिश ने मचाई तबाही, सब्जी मंडी का शेड गिरने से एक माशाखोर की मौत

7/14/2022 6:12:32 PM

गोहाना(सुनील): सोनीपत जिले के गोहाना में मौसम में बदलाव होते ही तेज बरसात हुई। कई दिनों के बाद हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर तेज बरसात ने जमकर तबाही भी मचाई। बेहिसाब हुई बरसात के चलते सब्जी मंडी में शेड गिर गया। इसके चलते एक एक माशाखोर की मौत हो गई है। अभी भी कई लोगों के फंसे होने की संभावना है। इसलिए बचाव कार्य लगातार जारी है।

तेज तूफान और बरसात के सामने धराशायी हुए 2 बड़े शेड

वीरवार को हुई बरसात से गोहाना में हर जगह पानी खड़ा हो गया। सड़कें भी बरसात के पानी से लबालब भर गई। तेज तूफान के साथ हुई बारिश ने शहर की सब्जी मंडी में भी काफी तबाही मचाई। सब्जी मंडी मे बने लोहे दो बड़े शेह गिर गए। जिस वक्त यह हादसा हुआ तब शेड के नीचे कई लोग व दुकानदार मौजूद थे। बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोग वहां फंसे हो सकते है। इस आशंका के चलते बचाव कार्य लगातार किया जा रहा है। मंडी में हुए हादसे में एक माशाखोर की मौत हो गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai