सालासर बालाजी और खाटू श्याम तक शुरू होगी हेलीकॉप्टर सर्विस, इन जिलों से होगी शुरूआत

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 09:32 AM (IST)

हरियाणा डेस्क:  राजस्थान स्थित सालासर बालाजी और खाटू श्याम तक हरियाणा सरकार हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू करने का प्लान बना रही है। सरकार की योजना गुरुग्राम, फरीदाबाद और हिसार से इन दोनों धार्मिक स्थलों तक यह सुविधा देने की है।


इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बुधवार को चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियेां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य में नागरिक उड्डयन से संबंधित आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का है।


बैठक में उन्होंने हिसार में बनाए जा रहे महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन के संबंध में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के संबंध में जानकारी ली। इसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से भी लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।


उन्होंने कहा कि अगले कुछ माह में ही हिसार एयरपोर्ट को ऑपरेशनल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाइसेंस मिलने के बाद लैंडिंग ट्रायल जल्द से जल्द शुरू कराया जाए ताकि कम से कम समय में एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो सकें। उन्होंने अंबाला एयरपोर्ट और नारनौल के एयरो स्पोर्ट्स हब के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली।


गोयल ने गुरुग्राम, हिसार और फरीदाबाद से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के संबंध में अपडेट लेते हुए कहा कि इससे जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को जल्द निपटाया जाए। सीकर में स्थाई हेलीपैड बनाने के लिए राजस्थान सरकार से भी बातचीत होगी। बैठक में विभाग के सलाहकार एवं विशेष सचिव नरहरि सिंह बांगड़ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static