ट्रैफिक चालान निपटान के लिए जिला न्यायालय में लगाया गया हेल्प डेस्क

6/7/2022 9:24:29 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा ट्रैफिक चालान संबंधी मामलों का जल्द निपटारा करने के उद्देश्य से जिला न्यायालय में 15 जून तक हेल्प डेस्क लगाया गया है। इस डेस्क पर जाकर लोग अपने ट्रेफिक चालान संबंधी मामलों का निपटारा करवा सकते हैं। यह हेल्प डेस्क प्रात: 10 बजे से लेकर सांय 4 बजे तक लगाया जा रहा है।

 

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम की सचिव ललिता पटवर्धन ने बताया कि पंजाब एवम् हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष ऑगस्टीन जार्ज मसीह व गुरुग्राम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एसपी सिंह के निर्देशानुसार जिला में 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में यह हेल्प डेस्क जिला न्यायालय में लगाया गया है।

 

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ट्रैफिक चालान के भुगतान के लिए 15 जून तक ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से एक हेल्प डेस्क लगाई जा रही है। अगर आपके पास ट्रेफिक चालान आया है या सिर्फ एसएमएस मैसेज आया है तो इन दोनो की फोटो कॉपी अपने आईडी प्रूफ तथा गाड़ी से संबंधित सभी दस्तावेजो की मूल प्रति और इनकी फोटो कॉपी लेकर तुरंत जिला न्यायालय परिसर मे बने फ्रंट ऑफिस के गेट नंबर-2 के पास लगी ट्रैफिक पुलिस हेल्प लाइन पर पहुंच जाएं और चालान पर लगाए गए दंड का भुगतान करें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम में हैल्पलाइन नंबर 0124-2221501 पर संपर्क किया जा सकता है।

गुरुग्राम की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक को फोलों करें।

https://www.facebook.com/GurugramKesari

Content Writer

Pawan Kumar Sethi