HERC ने हरियाणा कोविड रिलीफ फंड में दिया अपना सहयोग, जमा करवाए इतने रूपये

4/5/2020 3:44:25 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा कोविड रिलीफ फंड में हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एचईआरसी) ने अपना पूरा सहयोग दिया है। एचईआरसी की तरफ से 5 लाख 40 हजार 585 रुपए का एक चेक मुख्यमंत्री निवास पर भेजा गया है। एचईआरसी के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी, सदस्य प्राविंद्रा सिंह चौहान ने अप्रैल माह में मिले वेतन का एक बहुत बड़ा हिस्सा कोविड रिलीफ फंड में डोनेट किया। सदस्य नरेश सरदाना ने अप्रैल माह में मिली पूरी सैलरी ही कोविड रिलीफ फंड में दान कर दी।

एचईआरसी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अप्रैल माह में मिले वेतन का 10 प्रतिशत कोविड रिलीफ फंड में डोनेट किया है। एचईआरसी के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान कोराना पीड़ितों की मदद करने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की है।

एचईआरसी के सचिव अनिल दून ने शुक्रवार को यह चेक मुख्यमंत्री आवास पर भिजवा दिया है। कोविड रिलीफ फंड में हर विभाग की तरफ से वित्तीय मदद की गई है, उस दिशा में एचईआरसी ने भी अपना योगदान दिया है।

Shivam