यहां सड़क में बने गहरे गढ़ों की वजह से पलट रहे हैं ऑटो, वाहन हो रहे हैं चालक जख्मी... लोगों में आक्रोश
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 04:04 PM (IST)

यमुनानगर(परवेज खान): यमुनानगर जिले के मिहिर भोज चौक पर नेशनल हाईवे की हालत इतनी खस्ता है सड़क में बने गहरे गढ़ों की वजह से ऑटो पलट रहे हैं, वाहन चालक जख्मी हो रहे हैं, स्कूटी सवार गढ़ों में फंसकर नीचे गिर रहे हैं। गहरे गढ़ों को लेकर वाहन चालकों में काफी आक्रोश है।
वाहन चालकों का कहना है सड़क बनाते समय मटेरियल अच्छी गुणवत्ता का इस्तेमाल नहीं किया गया बारिश की वजह से सड़क पूरी तरह से धुल गई है और सड़क में गहरे गड्ढे बन गए हैं जिससे आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। दूसरे वाहन चालक का कहना है की छोटी गाड़ियों को इन गहरी गड्डों से काफी नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा इन गढ़ों की वजह से ट्रक पलटने का खतरा बढ़ जाता है। सड़क किनारे दुकानदारों का काम ठप हो गया है वह बताते हैं कि इन गढ़ों की वजह से रोजाना हादसे हो रहे हैं। वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया सीवरेज लाइन सड़क से ऊपर है जिस वजह से पानी की निकासी नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि जब मुख्यमंत्री नायब सैनी कलेशर में एक कार्यक्रम में आए थे तब इस सड़क की अस्थाई तौर पर मरम्मत की गई थी लेकिन बारिश की वजह से वह भी गड्ढे धुलकर और ज्यादा गहरे हो गए हैं।