हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर बंद, 6 महीने पहले ही हुआ था उद्घाटन

6/11/2018 4:53:41 PM

गुरुग्राम (सतीश राघव): दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर के उद्घाटन के 6 महीनों के अंदर ही दम तोड़ना शुरू कर दिया है। निर्माण में इतनी घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई है कि फ्लाईअोवर कई जगहों से टूटने लगा है। जिसकी वजह से सोमवार सुबह से ही फ्लाईअोवर पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। जिसकी वजह से जयपुर से दिल्ली की तरफ आने वाली सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। 

करीब 6 महीने पहले लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए इस फ्लाईओवर को बनाने का मुख्य मकसद जाम को खत्म करना था। लेकिन फ्लाईओवर के शुरू होने के कुछ महीने बाद ही इसकी वजह से अब सड़कों पर लंबा लंबा जाम लगने लगा है। जहां से फ्लाईओवर में दरार आई है वहां पर मरम्मत कर दी गई है फिर भी एनएचएआई ने जिला प्रशासन से एक दिन का समय मांगा है ताकि फ्लाईओवर को फिर से सुचारू रूप से चलाया जा सके। बड़ा सवाल ये है कि यदि ये फ्लाईओवर भी वाराणसी तरह गिर जाता तो ये एक बड़ा हादसा हो सकता था, इसके लिए जिम्मेवार कौन होता?
 

Nisha Bhardwaj