हरियाणा में मानव अधिकार के अधिकारों का किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा हनन: चेयरमैन जस्टिस ललित बत्तरा

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 06:07 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस ललित बत्तरा ने कहा कि हरियाणा में मानव अधिकार के अधिकारों का किसी भी कीमत पर हनन नहीं होने दिया जाएगा। इस समाज में हर व्यक्ति के लिए अधिकार निर्धारित किए गए है। इन अधिकारों से कोई भी वंचित नहीं रहना चाहिए। इस विषय को गंभीरता से लेकर जिले के अधिकारियों को कार्य करना होगा। 
    
चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा वीरवार को पिपली पैराकीट में अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। यहां पर चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा और आयोग के सदस्य कुलदीप जैन, दीप भाटिया का प्रोटोकॉल के अनुसार उपायुक्त नेहा सिंह व पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने स्वागत किया। चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने अधिकारियों को मानव अधिकार के नियमों के बारे में विस्तार से अवगत करवाते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र धर्मक्षेत्र में भिखारियों, होम शैल्टर, ओलडेज होम, रैन बसेरा, अस्पतालों में मरीजों सहित अन्य वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना चाहिए और नियमानुसार सभी को उनके हक मिलने चाहिए और किसी भी व्यक्ति को प्रताडि़त ना किया जाए, इस विषय को गंभीरता से लेकर अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा। 
    
चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने अधिकारियों से रूबरू होने के बाद जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल में बंद बंदियों, महिला बंदियों, अस्पताल, लाईब्रेरी, कैन्टीन, रसोई घर सहित अन्य सभी कक्षों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और फीडबैक ली कि मानव अधिकारों के तहत बंदियों को नियमानुसार सुविधाएं मिल रही है या नहीं के बारे में पूछा। उन्होंने पीने के पानी, खाने की गुणवत्ता, शौचालयों की सुविधा सहित अन्य विषयों का बारीकी से जायजा लेने के बाद जेल प्रशासन के अधिकारियों को आदेश दिए कि जो भी खामिया है उसे नियमानुसार जल्द से जल्द दुरूस्त किया जाए। इसके बाद चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का भी दौरा किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आयोग के संयुक्त रजिस्ट्रार अरुण ठाकुर, आयोग के प्रोटोकॉल, सूचना जनसम्पर्क अधिकारी डा.पुनीत अरोड़ा उपस्थित थे। 

चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने गुणवत्ता को जांचने के लिए चखा जेल के मैस के खाने का स्वाद

चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने जिला कारागार कुरुक्षेत्र की मैस में बंदियों के लिए बने खाने की गुणवत्ता को चैक करने के लिए स्वयं खाने का स्वाद चखा। उनके साथ आयोग के सदस्य कुदीप जैन व सदस्य दीप भाटिया ने भी खाने की गुणवत्ता को चैक किया। चेयरमैन जस्टिस ललित बत्तरा ने खाना बनाने वाले लोगों से फीडबैक ली और  जेल प्रशासन को कहा कि बंदियों को नियमानुसार अच्छी गुणवत्ता का खाना उपलब्ध करवाना चाहिए। इस खाने की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। 

महिला बंदियों की शिल्पकला को देखा जस्टिस ललित बत्रा ने जिला कारागार कुरुक्षेत्र में महिला बंदियों की शिल्पकला के हनुर को देखकर कुछ महिला बंदियों द्वारा जूट और अन्य वस्तुओं से बैग व अन्य चीजें बनाई जा रही है। इस शिल्प कला को चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा को दिखाया गया। चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने इस शिल्पकला की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस शिल्पकला को बढ़ावा देना चाहिए और जेल प्रशासन को इस उत्पाद की मार्किटिंग भी करनी चाहिए। इसके साथ ही जस्टिस ललित बत्तरा ने महिला वार्ड में जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही अन्य सुविधाओं का भी आंकलन किया। 

जिला कारागार के अस्पताल में बंदी मरीजों से की बातचीत

चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा ने जिला कारागार के अस्पताल का अवलोकन किया और बंदी मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। इस दौरान अस्पताल में उपचाराधीन बंदी मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में फीडबैक ली है। 

ओलडेज होम और होम शैल्टर तक जाने के लिए लगाए जाए साइनेज बोर्ड

चेयरमैन जस्टिस ललित बत्तरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डïा जहां-जहां पर ओलडेज होम, होम शैल्टर और रैन बसेरा है। इन तक जरूरतमंद लोग पहुंचे, इसके लिए जगह-जगह साइनेज बोर्ड लगाने चाहिए। इन सभी जगहों पर नियमानुसार तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध होनी चाहिए। इस जिले में अधिकारियों को समय-समय पर मानव अधिकार आयोग के अंतर्गत निर्धारित नियमों, अधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक भी करना चाहिए। 

समाधान शिविरों से किया जा रहा है लोगों की समस्याओं का समाधान

उपायुक्त नेहा सिंह ने कुरुक्षेत्र जिले के बारे में फीडबैक देते हुए कहा कि लोगों को उनका हक देने, अधिकारों के प्रति जागरूक करने और हर विभाग से सम्बन्धित समस्या का समाधान शिविरों के माध्यम से निपटारा किया जा रहा है। इस जिले में रोजाना जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को भविष्य में अलग-अलग जगहों पर जाकर राष्टï्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारों के प्रति आम लोगों को विशेष शिविर लगाकर जागरूक भी किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static