छिपे हुए तब्लीगी जमाती बाहर आएं, नहीं तो होगी कार्रवाई : विज

4/6/2020 9:20:54 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों के छिपे होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी जमाती किसी भी जिले में कहीं पर छिपा है तो वह संबंधित जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट करे, नहीं तो डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज ने कहा कि अब तक प्रदेश में 1,377 जमातियों की पहचान की जा चुकी है और उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है। विज ने कहा कि इनमें 107 विदेशी नागरिक हैं, जिन पर पहले ही मुकद्दमा दर्ज किया जा चुका है। 

बता दें कि हरियाणा में अभी तक 1,377 जमातियों की पहचान हो चुकी है लेकिन सरकार को संदेह है कि कहीं और भी तब्लीगी प्रदेश में न हों। अनिल विज ने बताया कि प्रदेशभर में निजामुद्दीन से लौटे तब्लीगी जमातियों के सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया गया है। 1 मार्च के बाद प्रदेश में जो भी जमाती आए हैं, उनके सभी के सैंपल लिए जाएंगे। विज ने माना कि प्रदेश में जमातियों की वजह से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन सभी के सैंपल लेने और फिर उनकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति ठीक हो जाएगी।

 

Isha