पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिरसा में High Alert, बॉर्डर एरिया पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 05:05 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा के एसपी डॉ मयंक गुप्ता आज पहले दिन सिरसा पहुंचे और पहले दिन ही डॉ मयंक गुप्ता एक्शन मोड़ में नजर आए। कल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकी हमले के बाद सिरसा पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है। सिरसा के एसपी डॉ मयंक गुप्ता का दावा है कि पहलगांव जैसे घटना सिरसा में नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरसा पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है।
पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हर पल अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए गए है। सिरसा जिला में सिक्योरिटी भी बढ़ाई गई है। बता दे कि सिरसा पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर स्थित है ऐसे में पंजाब के बाद अब सिरसा में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
एसपी डॉ मयंक गुप्ता का कहना है कि सिरसा पुलिस ने भी अपने इंटेलिजेंस सोर्सिस को एक्टिवटे किया है। इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ भी सिरसा पुलिस तालमेल कर रही है। सिरसा के एसपी डॉ मयंक गुप्ता आज ट्रांसफर होने के बाद पहली बार सिरसा पहुंचे है जहाँ पुलिस के अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इसके साथ ही सिरसा में 26 अप्रैल से दो दिवसीय सीएम नायब सिंह सैनी के दौरे को लेकर एसपी डॉ मयंक गुप्ता का कहना है कि सीएम नायब सिंह सैनी के 26 अप्रैल को सिरसा दौरे को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए है ।
सीएम विजिट को लेकर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है । 27 अप्रैल को सीएम नायब सिंह सैनी साइक्लोथॉन यात्रा के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बता दे कि नशे के खिलाफ सीएम नायब सिंह सैनी ने साइक्लोथॉन यात्रा की शुरुआत की।