हाईकोर्ट ने रेप की बढ़ रही घटनाओं पर जताई चिंता

5/10/2018 11:20:17 AM

पंचकूला(धरणी): दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे बलात्कार, गैंगरेप के मामलों में हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए अब पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ प्रशासन को इस मामले में प्रतिवादी पक्ष बनाते हुए इस पूरे मामले को चीफ जस्टिस के समक्ष भेज इसे जनहित याचिका के तौर पर ज्यूडिशियल साइड पर सुने जाने का आग्रह किया है, इस पर हाईकोर्ट जल्द ही सुनवाई कर सकता है।

जस्टिस दया चौधरी ने मेवात में 1 मई को एक नाबालिगा से हुए गैंगरेप और उसके बाद उस नाबालिगा द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में सीनियर एडवोकेट वी.के. जिंदल और बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन राकेश गुप्ता के आग्रह पर संज्ञान ले न सिर्फ हरियाणा के गृह सचिव बल्कि पंजाब के गृह सचिव सहित चंडीगढ़ के गृह सचिव को पक्ष बनाते हुए इस मामले को चीफ जस्टिस के समक्ष भेज दिया है। जस्टिस दया चौधरी ने कहा कि इतने सख्त कानूनों के बाद भी यह घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और रोज बलात्कार के मामलों को लेकर खबरें प्रकाशित हो रही हैं। हाईकोर्ट ने ङ्क्षचता जताते हुए कहा कि बलात्कार न सिर्फ एक महिला के सम्मान पर भी चोट है बल्कि इससे पीड़िता का पूरा व्यक्तित्व ही आहत हो जाता है।
 

Deepak Paul