AJL प्लॉट आवंटन मामले में भूपेंद्र हुड्डा को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत

7/14/2021 2:10:54 PM

पंचकूला (उमंग): एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में हरियाणा की विशेष ईडी कोर्ट की कार्रवाई पर स्टे लगाई है। अब इस मामले की अगली सुनवाई हाईकोर्ट में 18 अगस्त को होगी। 

बता दें कि पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष ईडी कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर एजेएल प्लॉट आवंटन मामले को लेकर सुनवाई चल रही है। इस मामले में कांग्रेस के नेता मोतीलाल वोरा को भी आरोपी बनाया गया था, लेकिन उनका निधन हो गया है।

एजेएल प्लॉट आवंटन मामला
भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर आरोप है कि उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए कांग्रेस द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले अखबार के ग्रुप एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को पंचकूला सेक्टर-6 में करोड़ों का प्लॉट सस्ते रेट पर अलॉट किया था। एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित दो आरोपी बनाए गये थे। दूसरे मुख्य आरोपी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा की पहले ही मौत हो चुकी है। वह एजेएल हाउस के चेयरमैन थे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar