सुप्रीम कोर्ट के बाद हाईकोर्ट सख्त, पटाखों के प्रदूषण पर नोटिस देकर मांगा जवाब

10/12/2017 12:51:42 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): सुप्रीम कोर्ट के बाद अब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पटाखों से फैलने वाले प्रदूषण पर संज्ञान लिया। हाई कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हाई कोर्ट ने वरिष्ठ वकील अनुपम गुप्ता को कोर्ट मित्र (एमेकस क्यूरी) नियुक्त किया है। कोर्ट ने कल यानि शुक्रवार को सभी पक्षों से पटाखा बिक्री के लाइसेंस को लेकर जवाब मांगा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट दिल्ली एनसीआर में एक नवंबर तक पटाखों की बिक्री पर रोक लगा चुका है। कोर्ट ने पहले आदेश शर्तों के साथ पटाखों की बिक्री का आदेश दिया था जो एक नवंबर से प्रभावी होगा।