हाई कोर्ट के जस्टिस संदीप मुदगिल ने किया झज्जर न्यायालय और बार परिसर का निरीक्षण

4/10/2024 11:57:05 AM

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी):   पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज संदीप मुदगिल सोमवार को झज्जर न्यायालय और बार परिसर का निरीक्षण किया।इस अवसर पर झझर के शैशन जज अजय तवेतिया ने हाई कोर्ट के जस्टिस संदीप मुदगिल का स्वागत किया। जस्टिस मौदगिल ने साथ ही बार को भरोसा दिया कि एक माह के अंदर ही नए चेंबर और पार्किंग के मामले में कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बार की अन्य समस्याओं के बारे में भी अधिवक्ताओं से जानकारी ली। 

हाई कोर्ट जज संदीप मुदगिल ने कहा कि जल्द ही बार की समस्याओं को समधान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जिला न्यायालय में बनाए गए शिशु सदन का भी उद्घाटन किया। इसे कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। वहीं, अब इस दौबार तैयार कर चलाया गया है। 

 जस्टिस संदीप मोदगिल ने अपने संबोधन में नववर्ष की सबको मंगलकामनाएं दीं और समाज में शांति और न्याय के प्रसार की बात कही। जस्टिस ने सभागार में अपने विचार व्यक्त करने के साथ न्यायिक प्रणाली में सुधार के लिए अपने सुझाव भी दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सविंधान की किताब हमारे लिए ग्रंथ हैं। हम कानून की किताबों को जितना पढेंगे। हमें न्याय करने में उतनी ही सहायता मिलेगी।

 

Content Writer

Isha