डेरा सच्चा सौदा को हाईकोर्ट का आदेश- अपने समर्थकों को वापस बुलाएं

8/24/2017 5:14:43 PM

चंडीगढ़:डेरा प्रमुख पर फैसले को लेकर एक जनहित याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पंचकूला में डेरा समर्थकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए डेरा को आदेश दिए हैं कि वो अपने समर्थकों को तुरंत वापस बुलाए। पंचकूला और इसके आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ती डेरा समर्थकों की तादाद को देखते हुए कोर्ट ने ये आदेश दिए हैं। इससे पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हरियाणा सरकार और हरियाणा पुलिस को कड़ी फटकार भी लगाई थी और कोर्ट ने हालात संभालने में दोनों को नाकाम बताया था। 

हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को भी हरियाणा में हालातों को सख्ती से निपटाने के निर्देश दिए हैं और अतिरिक्त सुरक्षाबल मुहैया कराने की बात कही है। हरियाणा में अब तक पैरामिलिट्री की 53 कंपनियां मोर्चा संभाल चुकी हैं और आज शाम तक 16 और कंपनियां हरियाणा पहुंच जाएंगी। पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है और धारा-144 लागू कर दी गई है। इसके बावजूद डेरा समर्थकों के लाखों की तादाद में इकट्ठा होने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई थी और पुलिस से सवाल किया था कि धारा-144 के बावजूद इतनी संख्या में डेरा समर्थक इकट्ठा कैसे हो गए। हाईकोर्ट ने लगातार जमा होते डेरा समर्थकों की तादाद को देखते हुए डेरा सच्चा सौदा को अपने समर्थक वापस बुलाने के आदेश दिए हैं।