हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, रोहतक की सुनारिया जेल में ही लगेगी CBI अदालत

8/26/2017 5:49:27 PM

रोहतक: साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम को दोषी करार देने के बाद 28 अगस्त को उन पर सजा का फैसला आना है। वहीं हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों से रोहतक जेल में ही सीबीआई की विशेष अदालत लगाई जाएगी, जहां सोमवार को करीब 1 बजे सजा सुनाई जाएगी। इससे पहले डीजीपी ने कहा था कि राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई जाएगी लेकिन अब रोहतक की सुनारिया जेल में ही CBI की अदालत लगेगी। 

वहीं बताया जा रहा है कि पंचकूला सीबीआई न्यायालय के न्यायाधीश जगदीप सिंह 28 अगस्त को हेलीकॉप्टर से रोहतक आएंगे। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर सुनारिया में हरियाणा पुलिस की 35 अौर 10 टुकड़ियां अर्धसैनिक बलों की तैनात रहेगी। इसके अतिरिक्त सेना स्टैंड बाय भी रखी जाएगी।