तेज रफ्तार डम्पर ने 2 सांडों को कुचला, तीसरा बचा

10/12/2020 3:39:53 PM

कनीना : कनीना-कोसली सड़क मार्ग पर नवनिर्मित पैट्रोल पंप के समीप बीती रात्रि करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार डम्पर ने दो नंदी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। तीसरा चपेट में आने से बच गया। डम्पर चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक एक खली डम्पर तेज गति से कनीना से कोसली की ओऱ जा रहा था कि सड़क किनारे 3 सांड जा रहे थे। डम्पर ने नंदी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह दूर जा गिरा जबकि दूसरा डम्पर में फंस गया जो करीब 200 मीटर तक घसीटता गया। डम्पर चालक रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। तीसरा सांड बच निकला। 

हादसे की सूचना पाकर समाज सेवी मनोज यादव, राकेश यादव, ललित शर्मा, पूनम चंद सहित अन्य लोगों की मदद से रात्रि के समय जे.सी.बी. मशीन बुलाकर नहर के समीप उन्हें मिट्टी में दफन किया गया। कनीना के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सांडों की मौत पर दुख जताय़ा है।  भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कंवर सैन, लोकतंत्र सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष हरिराम मित्तल ने वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने के लिए कोसली रोड टी-प्वाइंट व खंड विकास अधिकारी कार्यालय के समीप सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है। 

Manisha rana