तेज रफ्तार का कहर: दो अलग सड़क हादसों में 11 घायल, पीजीआई रेफर

10/25/2020 5:46:53 PM

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां आज दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पहली घटना गोहाना-जींद रोड की है, जहा दो कारों की आमने-सामने में टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें 4 जींद व दो सफीदों के रहने वाले हैं। वहीं दूसरी घटना गोहाना-पानीपत रोड की है। गांव मुडलाना के पास एक बाईक को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चालक का बैलेंस बिगड़ गया और बाइक पर सवार तीन छोटे बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए।

घायलों में बच्चों की मां व मामा भी घायल हुआ है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल युवक संजू ने बताया वो पानीपत के खुखराणा गांव का रहने वाला है। वह बाइक से अपनी बहन व उसके तीन बच्चों को रोहतक के संघी खिड़वाली गांव छोडऩे जा रहा था। 

Shivam