करनाल में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, युवक को रौंदा, मृतक चाय की टपरी पर करता था काम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 07:15 PM (IST)

करनाल : करनाल में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर ने एक युवक की जान ले ली। हादसा तब हुआ जब 18 वर्षीय युवक साइकिल से जा रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल सवार की मौके पर  मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

जानकारी के अनुसार मृतक अमित करनाल के सेक्टर-3 में एक चाय की टपरी पर काम करता था। वह हर रोज की तरह अपनी साइकिल से सेक्टर-4 जाता था। आज भी वह जाते समय जब बेरी उद्योग के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

इकलौता कमाने वाला था मृतक

मृतक के पिता धर्मपाल ने बताया कि अमित परिवार में बच्चों में सबसे बड़ा बेटा था। परिवार गरीब होने की वजह से वहीं चाय की टपरी पर काम कर परिवार का पेट पालता था। अमित की मौत से परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static