हाइटेक बनेगा गुरुग्राम का सदर बाजार, विदेशी तर्ज पर किया जाएगा विकास

6/23/2018 11:43:55 PM

गुरूग्राम(सतीश): गुुरुग्राम के सदर बाजार का अब कायाकल्प होगा, इसके लिए विदेशी तर्ज पर सदर बाजार में व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी। अतिक्रमण को हटा कर अब हाईटैक रेहडिय़ों को जगह दी जाएगी। जिससे अतिक्रमण भी खत्म होगा और बाजार सुंदर और व्यवस्थित नजर आएगा।



नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर विवेक कालिया ने बताया कि गुरुग्राम में सदर बाजार को लेकर हर बार कोई योजनायें तैयार की जाती है, लेकिन इस बार नगर निगम ने सदर बाजार को हाईटैक और सुंदर तरीके से व्यवस्थित करने के लिए योजना बनाई है। सदर बाजार के अंदर सीसीटीवी, वाइफाई, सुरक्षा के लिहाज से अतिक्रमण को खत्म किया जाएगा। इसके अलावा हाईटैक रेहडिय़ों को भी जगह दी जा सकती है। लेकिन वो पूरी तरह से व्यवस्थित रहेगी जिससे किसी तरह के अतिक्रमण को बढ़ावा नहीं मिलेगा।

बाजार को मॉडर्न तरीके से तैयार किया जाएगा। इसके लिए एक टैंडर भी जारी किया जाएगा। वही कंसलटेंट हायर करके इसपर काम भी किया जा रहा है। विदेश बाजारों की तर्ज पर सदर बाजार को सुंदर बनाने के लिए निगम की तरफ से काम शुरु हो गया है।

Shivam