Haryana में किसानों के लिए हाई-टेक सर्वे, अब एक ही प्लेटफार्म पर होगा सारा रिकॉर्ड... जानें इसके फायदे
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 06:30 PM (IST)
चंडीगढ़ ; हरियाणा सरकार किसान केंद्रित डिजिटल पहल के तहत एक जनवरी से किसान रजिस्ट्री (एग्रोस्टैक) व एक फरवरी 2026 से डिजिटल क्रॉप सर्वे (डीसीएस) शुरू करने जा रही है। यह कदम राज्य के किसानों और उनकी फसलों का एकीकृत, सटीक और पारदर्शी डाटा आधार तैयार करने के लिए उठाया जा रहा है। यह अभियान देश के सबसे बड़े डिजिटल कृषि अभियानों में शामिल होगा।
इसके अलावा सर्वे ऑफ इंडिया को शेष गांवों की ज्योमेट्री मैपिंग 16 दिसंबर तक जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान रजिस्ट्री सीधे पीएम-किसान योजना से जुड़ी होगी इसलिए सभी किसानों का समय पर पंजीकरण सुनिश्चित करना जरूरी है। इसके लिए एक राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई (एसपीएमयू) बनाई जाएगी और फील्ड स्टाफ जैसे पटवारी और कृषि पर्यवेक्षक किसानों की मदद के लिए समर्पित हेल्प डेस्क स्थापित करेंगे।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्त आयुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने शुक्रवार को इसकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कहा कि विभाग लगभग 1.78 करोड़ भूमि खंडों पर कार्य करने के लिए पूरी तरह तैयार है। डॉ. मिश्रा ने स्पष्ट किया कि किसान रजिस्ट्री पोर्टल 17 दिसंबर तक पूरी तरह से कार्यात्मक होना चाहिए। इसमें भूमि सत्यापन, कार्य की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा उपायुक्त करेंगे, जबकि भूमि अभिलेख निदेशक और कृषि निदेशक द्वैमासिक समीक्षा करेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Haryana: हरियाणा में अब इस तरीके से बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर