हाईवे पर 60 कि.मी. की दूरी पर खोले जाएंगे ''ट्रामा सैंटर''

4/7/2017 12:09:14 PM

चंडीगढ़ (संघी):हरियाणा में हाईवे पर प्रत्येक 60 किलोमीटर की दूरी पर ट्रॉमा सैंटर खोले जाएंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को तुरंत चिकित्सा मुहैया करवाई जा सके। इसके अलावा राज्य में पशुओं की चिकित्सा व बेहतर देखभाल के लिए सभी जिलों में सुपर स्पैशिएलिटी पॉलीक्लिनिक स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत व यमुनानगर जिलों में की गई मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये घोषणाएं की। बैठक में दोनों जिलों की सभी विधासभा क्षेत्रों के विधायक, जिला शिकायत निवारण समिति के चेयरमैन व जिला उपायुक्त भी उपस्थित थे। उन्होंंने कहा कि हरियाणा देश में ऐसा पहला राज्य होगा, जहां हाईवे पर प्रत्येक 60 किलोमीटर की दूरी पर ट्रॉमा सैंटर खोले जाएंगे।