हाइवे पस्पीड बढ़ी तो कटेगा 2000 रुपये का मोटा चालान, ड्राइविंग लाइसेंस भी हो सकता है कैंसिल

4/23/2022 11:38:53 AM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : बढ़ते सड़क हादसों काे रोकने के लिए रेवाड़ी ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा ओवर स्पीड ड्रंकन ड्राइव पर अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाइवे-48 पर निखरी कट के समीप आज ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर उन वाहन चालकों पर कड़ी नज़र रखी गई जो स्पीड लिमिट क्रॉस कर हादसों को न्यौता दे रहें है। वीडियो स्पीड मीटर कैमरे का सहारा लेकर ट्रैफ़िक पुलिस ओवर स्पीड वाहनों पर लगाम लगाने का प्रयास कर वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक कर रही है।

अब अगर वाहन चालक अपने वाहन को ओवर स्पीड चलाएगा तो 2000 रुपये के मोटे चालान के साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी तीन महीनों के लिए रद्द हो सकता है। अब देखना होगा कि बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए चलाएं गए अभियान को जारी रखकर ट्रैफ़िक पुलिस वाहन चालकों को जागरूक कर हादसों में कमी लाएगी या फ़िर ओवर स्पीड का कहर जारी रहेगा।

Content Writer

Isha