कैथल पहुंचे हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत कहा- किसान अपनाएं जीरो बजट खेती

1/22/2018 10:09:00 PM

कैथल(जोगिंदर कुंडू): सर छोटूराम की जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में शिरकत करने हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंच के माध्यम से किसानों को जीरो बजट खेती अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, सर छोटूराम ने कर्जा मुक्त किसान का नारा दिया था, जबकि मैं जीरो बजट खेती के माध्यम से खर्चा मुक्त किसान का नारा दे रहा हूं।



कैथल के जाट शिक्षण संस्थान में उन्होंने कहा, सर छोटूराम ने किसानों के लिए लड़ाई लड़ी है, वो किसानों को कर्जमुक्त कराने के लिए हमेशा ही हित की लड़ाई लड़ते रहे। उन्होंने कहा कि किसान आज उस जमीन की कीमत भूल गया है और पेस्टीसाइड से उसे बंजर बना रहा है।



किसानों से आग्रह करते हुए राज्यपाल ने कहा, किसान जीरो बजट खेती की तकनीक को अपनाकर अपना भी मुनाफा कमा सकते हैं और जमीन को भी पेस्टीसाइड के दुष्प्रभाव से बचा सकते हैं। उन्होंने अंत में एक बात कही कि सर छोटूराम ने किसानों की लड़ाई के लिए कर्जा मुक्त किसान का नारा दिया था और आज मैं जीरो बजट खेती के माध्यम से खर्चा मुक्त किसान का नारा दे रहा हूँ।