Himani Murder Case: हिमानी नरवाल हत्याकांड का आरोपी सचिन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में...
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 05:36 PM (IST)

रोहतक ( दीपक भारद्वाज) : कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्या के मामले में 3 दिन के पुलिस रिमांड के बाद आज आरोपी सचिन को रोहतक अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद आज भी पुलिस ने कुछ और जानकारी हासिल करने के लिए अदालत में रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन जिला न्यायालय दंडाधिकारी अमित श्योराण ने पुलिस की मांग को खारिज करते हुए आरोपी सचिन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गौरतलब है कि 1 मार्च को रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड के पास कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में बंद मिला था। जिसकी गला घोटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या के 36 घंटे बाद झज्जर जिले के खैरपुर गांव के रहने वाले सचिन को गिरफ्तार कर लिया था। जिसे अदालत में पेश कर 7 दिन का रिमांड की मांग की थी और अदालत ने पुलिस को 3 दिन का रिमांड दिया था जिसकी आज रिमांड अवधि पूरी हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)