हिमानी के घर लेकर आरोपी को पहुंची पुलिस, दरिंदे को देख बेहोश हुई माँ...क्राइम सीन किया गया रीक्रिएट
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 07:18 PM (IST)

रोहतक(दीपक): कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में आज आरोपी सचिन को रोहतक पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करवाने के लिए परवल के घर पर पहुंची। अपनी बेटी के हत्या आरोपी को देख मां बिलख-बिलख कर रो पड़ी और हालात ऐसे बने की मां सविता बेहोश हो गई। होश में आने के बाद जब उनसे बात की गई तो हिमानी की मां सविता का कहना था कि वह पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है। मामले की दोबारा जांच होनी चाहिए।
हिमानी नरवाल की हत्या मामला जिस कद्र हाइलाइट हुआ वह पुलिस के लिए काफी चुनौती बना हुआ था। लेकिन हत्या के महज 36 घंटे बाद ही पुलिस ने हत्या आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया। आज इस हत्या आरोपी सचिन को लेकर पुलिस विजयनगर स्थित हिमानी नरवाल के घर क्राइम सीन रीक्रिएट करवाने के लिए पहुंची और जैसे ही पुलिस सचिन को घर में लेकर घुसी तो हिमानी नरवाल की मां सविता कर रो पड़ी और हालात ऐसे बने कि वह बेहोश तक हो गई। पुलिस ने पूरा क्राइम सीन रीक्रिएट करवाया और सचिन से हत्या के बारे में पूरी पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस सचिन को वापस लेकर चली गई।
सविता का कहना है कि पुलिस मामले की लीपापोती करने में जुटी हुई है। उनका कहना है कि हत्या करने वाला सचिन हो सकता है लेकिन हत्या करवाने वाला कोई और है। इस मामले की दोबारा से जांच होनी चाहिए। जो लैपटॉप सचिन के पास है उसमें से भी बहुत से राज निकलकर सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमानी कांग्रेस में बुलंदियां छू रही थी और इस हत्याकांड के पीछे मकसद और कोई दिखाई दे रहा है। वह पुलिस की फिलहाल हो रही जात से संतुष्ट नहीं है।
गौरतलब है कि 1 मार्च को सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस के अंदर हिमानी नरवाल का शव मिला था। जिसकी गला घोट कर हत्या की गई थी और मां सविता ने कांग्रेस पार्टी का नाम ले बड़े सवाल खड़े कर दिए थे। जिसके बाद पुलिस तेजी से हरकत में आई और बहादुरगढ़ के पास के गांव के रहने वाले सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।