पाकिस्तान को सबक सिखाने की उठी मांग, सड़कों पर प्रदर्शन, आतंकवाद का पुतला फूंका
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 08:34 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में हर भारतीय का गुस्सा सातवें आसमान पर है। चाराें ओर से इस कायराना हमले का विरोध किया जा रहा है। इतना ही नहीं एक बार फिर पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर सबक सिखाने की मांग भी लगातार बढ़ रही है। लोग पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज गुड़गांव में विभिन्न हिंदू संगठनों ने एकत्र होकर शहर में प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला फूंका। इस अवसर पर हर किसी की आंखों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा साफ देखा गया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि इस हमले से हर कोई आहत है। जनता इस आतंकवाद को करारा जवाब देना चाहती है। इस हमले में पहलगाम में मौजूद पर्यटकों की मौत ही नहीं हुई बल्कि देश के सम्मान भी आहत हुआ है। अब समय आ गया है कि इस आतंकवाद को करारा जवाब देते हुए विश्व में एक पैगाम दिया जाए कि भारत किसी भी तरह से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कड़े कदम भी उठा सकता है।
वहीं, यहां पहुंचे अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भी एक स्वर में कहा कि न केवल इन आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए बल्कि देश में ही रह रहे उन लोगों को भी देशद्रोही करार देते हुए फांसी दी जाए जिन्होंने इन्हें शरण दी थी। इस अवसर पर विभिन्न हिंदू संगठनों ने डाकखाना चौक से सदर बाजार होते हुए सिद्धेश्वर चौक पर जमकर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं चौक पर आतंकवाद के खिलाफ पुतला फूंका। इस दौरान यहां भारी पुलिसबल मौजूद रहा। किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए भारी पुलिस बल मस्जिद चौक के पास लगाया गया। हिंदू संगठनों ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
वहीं, विश्व हिंदू परिषद संगठन के सदस्यों को कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जो सिंधू जल संधि पर रोक लगाई गई ये एक सराहनीय कदम है। इस संधि को हमेशा के लिए रद्द करना चाहिए ताकि पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरस जाए। पाकिस्तान जैसे देश ने हमेशा आतंकवाद को शरण दी और यही वजह है कि कश्मीर में इस तरह की घटना हुई हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि केंद्र सरकार को अब बड़ा कदम उठाना होगा ताकि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जा सके। अब आतंकवाद के खिलाफ ऐसी स्ट्राइक होनी चाहिए ताकि आतंकियों को पनाह देने वाले देशों की भी अक्ल ठिकाने आ जाए।