हरियाणा सरकार ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी खुशखबरी, हिसार एयरपोर्ट को लेकर बड़ा Update

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 10:15 AM (IST)

हिसार: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हरियाणा का अपना पहला एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट से पहले शुरू किया जा सकता है। दोनों ही प्रदेश की सरकारें अपने-अपने एयरपोर्ट को लेकर एक्टिव हैं। 

कहा जा रहा है कि सैनी सरकार चाहती है कि नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से पहले हिसार का एयरपोर्ट शुरू हो जाए। इसके लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट से 17 अप्रैल से फ्लाइट शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। अब इसी को लेकर हरियाणा सरकार के एविएशन मंत्रालय ने भी मॉनिटरिंग तेज कर दी है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की ओर से हिसार एयरपोर्ट की एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में जमा करवा दी है। इस रिपोर्ट को 27 फरवरी को जमा करवाया गया है। इसके साथ ही लाइसेंस प्रक्रिया के लिए प्रदेश की सरकार लगातार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी की AAI के संपर्क में बनी हुई है। 

अगर सब कुछ ठीक रहा, तो इसी हफ्ते हिसार एयरपोर्ट (Hisar Airport) को लाईसेंस मिल सकता है। इसके बाद हरियाणा सरकार अप्रैल के पहले या दूसरे हफ्ते में ही फ्लाइट शुरू कर सकती है। जेवर एयरपोर्ट से पहले हिसार के एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल सकता है। जेवर एयरपोर्ट से जहां 7 जगहों के लिए उड़ान शुरू होंगी। वहीं, हिसार एयरपोर्ट से 5 जगहों के लिए उड़ान शुरू हो सकती है। हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स शुरू होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static