बलात्कार के आरोपी देवेंद्र बुडिया को दो दिन की रिमांड पर भेजा, कोर्ट ने खारिज की मेडिकल याचिका
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 04:09 PM (IST)

हिसार: बलात्कार के आरोपी, जोधपुर निवासी देवेंद्र बुडिया को आज न्यायिक दंडाधिकारी श्री आयुष की अदालत ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व आरोपी की ओर से दाखिल की गई मेडिकल आधार वाली याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया था। वहीं, पुलिस द्वारा दाखिल पुनरीक्षण याचिका (रिवीजन पिटीशन) को स्वीकार करते हुए अदालत ने आरोपी को दो दिन की सख्त रिमांड पर भेजने का निर्णय लिया।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से घटना स्थल की जानकारी, अपराध में शामिल अन्य सहयोगियों की पहचान, मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि की बरामदगी से संबंधित पूछताछ की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)