हिसार में जमानत घोटाले का पर्दाफाश, पुलिस ने 4 आरोपी किए अरेस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 03:26 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): सिविल लाइन थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत करवाने के मामले का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। 

इस मामले को लेकर पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत करवाने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव उकलाना निवासी राजेश उर्फ राजा, भिरानी हनुमानगढ़ राजस्थान निवासी विनोद, गांव उकलाना निवासी जितेंद्र उर्फ छल्ला और मदनपुरा निवासी नरेश के तौर पर हुई है।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने 31 जनवरी 2023 को थाना आजाद नगर में दर्ज हत्या प्रयास मामले में आरोपी मंगाली सूरतिया निवासी रवि उर्फ रवि कुमार की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अदालत से जमानत करवाई थी। जिसके बारे में एडिशनल सेशन जज के रीडर की शिकायत पर थाना सिविल लाइन हिसार में 7 जनवरी 2025 को सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपने आधार कार्ड तैयार कर और फर्जी तरीके से जमीन के कागजात तैयार कर हत्या प्रयास मामले के आरोपी रवि की जमानत करवाई। आरोपी विनोद पिछले 3 साल से हिसार कोर्ट में मुंशी का काम करता है इसी ने जमानतनामा तैयार किया था। आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपियों को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static