इस डिपो को मिली BS-6 मॉडल की 20 नई बसें, अब इन रूटों पर तेज रफ्तार से दोडेंगी
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 10:11 PM (IST)
हिसार : हिसार रोडवेज बेड़े में 20 नई BS-6 मॉडल बसों के शामिल होने से यात्रियों को बेहतर और सुगम यात्रा सुविधा मिलने का रास्ता खुल गया है। विभाग के अनुसार सभी बसों की नंबर प्लेट और फास्टैग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिससे टोल प्लाज़ा पर समय की बचत होगी और बसों की आवाजाही अधिक तेज़ और निर्बाध रहेगी। वर्तमान में इन बसों का बीमा कार्य अंतिम चरण में है और जैसे ही यह पूरा होगा, इन्हें तुरंत संचालन में लाया जाएगा।
रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि नई BS-6 बसों को दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, सिरसा, अजमेर और बीकानेर सहित प्रमुख लंबी दूरी वाले रूटों पर भेजने की तैयारी कर ली गई है। हाल के महीनों में BS-6 मॉडल बसों की कमी के कारण डिपो को रोजाना कई फेरों को रद्द करना पड़ रहा था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। खासकर दिल्ली रूट पर BS-4 बसों के संचालन पर रोक लगने से स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई थी।
इसके अलावा, कुछ समय पहले डिपो की 29 बसें कंडम घोषित होने के बाद ग्रामीण और शहरी दोनों रूटों पर बसों की उपलब्धता प्रभावित हुई थी। नई बसों के आने से अब डिपो की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और यात्रियों को नियमित तथा समय पर बस सेवा मिल सकेगी।
रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि BS-6 मॉडल बसें न केवल अधिक सुरक्षित हैं, बल्कि तकनीकी रूप से भी बेहतर प्रदर्शन देती हैं। नई 20 बसों के शामिल होने के साथ ही हिसार डिपो के बस बेड़े की कुल संख्या बढ़कर 245 हो जाएगी, जिससे क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)