हिसार-लुधियाना वाया जाखल ट्रेनें इस दिन तक रहेंगी बंद, यात्रियों करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 08:20 AM (IST)

जाखल (बृजपाल) : लुधियाना रेलवे स्टेशन के पुनः निर्माण के चल रहे कार्य के 22 मार्च से 29 जून तक हिसार लुधियाना वाया जाखल पैसेंजर ट्रेनों के बंद होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं जाखल से लुधियाना के लिए सीधी बस सेवा सुबह 7 बजकर 25 मिनट के बाद कोई बस सेवा उपलब्ध न होने के कारण यात्रियों की दिक्कतें और बढ़ रही हैं। 

रेलवे विभाग ने लुधियाना की ओर सुबह 5 बजकर 20 मिनट, सुबह 6 बजकर 40 मिनट व सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर वाया जाखल जाने वाले पैसेंजर ट्रेनें 29 जून तक बंद कर दी हैं, जिसके चलते यात्रियों के लिए जहां  दिल्ली से लुधियाना वाया जाखल सुपरफास्ट  सुबह 10 बजे ट्रेन उपलब्ध है, वहीं इसके बाद साढ़े 3 बजे ही पैसेंजर ट्रेन उपलब्ध है। लांबा ढाणी रतिया से रेलयात्री गुरमीत कौर, बेअंत कौर व राजेन्द्र सिंह सहित यात्रियों ने बताया कि उन्हें लुधियाना जाना है वे सुबह 8 बजे से रेलवे स्टेशन पर है । ट्रेनें बंद होने के कारण उन्हें दोपहर  साढ़े 3 बजे ही पैसेंजर ट्रेन मिलेगी। 

यात्री सिमरन ने बताया कि सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर जाखल से लुधियाना के लिए बस सेवा उपलब्ध है। इसके बाद कोई बस सर्विस सीधी लुधियाना के लिए उपलब्ध नहीं है जबकि इक्का-दुक्का कोई बस चल भी रही है उसके लिए हमें ट्रेन की अपेक्षा बसों में कई गुणा किराया देकर सफर करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों ने बताया कि हिसार से धुरी वाया जाखल तक ट्रेन संचालन में कोई अवरोध नहीं है। उन्होंने रेलवे प्रशासन से मांग कि यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए धुरी-हिसार के बीच पैसेंजर ट्रेनें पुनः शुरू करनी चाहिए। रेलवे स्टेशन अधीक्षक सी.आर. दहिया ने बताया कि ट्रेनें बंद होने से यात्रियों को हो रही परेशानियों के बारे उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static