हिसार एयरपोर्ट मामले पर MP जयप्रकाश का बड़ा बयान, बोले- Airport नहीं, एयरोड्रम बन रहा

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 12:58 PM (IST)

डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सूबे की सियासत गरमाती नजर आ रही है। 14 अप्रैल को पीएम मोदी जिस हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे हैं, उसको लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होगई है। एयरपोर्ट के मुद्दे पर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने एकबार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बल्कि एयरोड्रम बन रहा है। इतना ही नहीं जेपी ने 14 अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से दूरी बनाने की बात भी कही है।

बता दें इससे पहले जेपी ने ऐलान किया था कि अगर हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनता है तो वो सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे, जिसके बाद बीजेपी की ओर से उनके इस्तीफे की मांग शुरू हो गई थे। उधर, 14 अप्रैल को पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर हिसार एयरपोर्ट पर जोर शोर से तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री हिसार से वायादिल्ली अयोध्या जाने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static