हिसार: 2 घंटों में करीब 17 प्रतिशत वोटिंग, EVM हुई खराब

12/16/2018 11:14:51 AM

हिसार(विनोद सैनी): प्रदेश में निगम चुनाव को शुरु हुए करीबन 2 घंटे हो चुके हैं, जहां पानीपत के वार्ड नंबर 26 में एक भी वोट नहीं डाला गया. वहीं कई शहरों में वोटिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइनें देखने के मिल रही है। अगर हिसार की बात की जाए तो करीबन अब तक वहां 17 प्रतिशत मतदान हुए हैं। जबकि वार्ड एक के चार नंबर भाग में एक इवीएम मशीन में गड़बड़ी अा गई और उसने काम करना बंद कर दिया, जिसे चेक करके दोबारा चलाया गया। वोटिंग प्रकिया को करीबन 20 मिंट बाद दोबारा सुचारू किया गया है। वहीं प्रदेश में हो रहे सीधे चुनावों को लेकर जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बूथों के बाहर वोट डालने के लिए लंबी कतारें लगी हैं।

वहीं वार्ड नंबर एक में अचानक खराब हुई मशीन को लेकर जब सुपरवाइजर राजेश जैन से बात की गई तो उनका कहना था कि मशीने गतदिवस पूरी तरह से चेक करके रखी गई थी, जो सुबह से ठीक काम कर रही थी, लेकिन अचानक अभी खराब हो गई।

Deepak Paul