Hisar: अग्रोहा टीले की झाड़ियों में लगी आग, 6 घंटे बाद पाया पर काबू
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 08:49 PM (IST)

अग्रोहा (हनुमान सुथार) : ऐतिहासिक पुरातात्विक साइट अग्रोहा टीले की झाड़ियों में आज अचानक आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद करीब 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार दोपहर को झाड़ियों में लगी आग देखकर टीले की खुदाई व शोध कार्य में लगी टीम के सदस्यों ने 112 नंबर पर आग लगने की सूचना दी।
50-60 एकड़ एरिया में आग फैली
सरपंच आत्माराम भुक्कल और थाना प्रभारी रिसाल सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ग्रामीणों से अपने ट्रैक्टर व पानी के टैंकर लेकर पहुंचने की अपील की। गर्मी का तांडव व जमीन से काफी ऊंचाई होने के कारण हवा के चलते देखते ही देखते आग दूर-दूर तक फैल गई और टीले की सतह उबड़ खाबड़ होने व पूरे टीले पर काबुली कीकर होने के कारण आग पर काबू पाने में समय लगता गया और आग बुझाने के प्रयास सफल नहीं हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी टीले पर न पहुंचने के कारण भी आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हुई।
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों हाथों में छोटे-छोटे सिलेंडर लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते दिखे। इस प्रकार काफी समय बीतने के कारण करीब 50-60 एकड़ एरिया में आग फैल गई। ग्रामीणों व प्रशासन ने काफी प्रयास के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया।
आग लगे पूरे एरिया का किया मुआयना: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी रिसाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम को आग लगे पूरे एरिया का मुआयना भी किया। आग पूरी तरह बुझा दी गई और कहीं कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण प्रशासनिक अमला भी पहुंचा।
गनीमत यह रही कि खुदाई और शोध कार्य में लगे भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग के शिविर की तरफ आज नहीं फैली और आसपास के खेतों में तूड़ा बनाने के लिए पड़े भूसे तक आग नहीं पहुंची। अन्यथा काफी बड़ा नुकसान हो सकता था। गौरतलब है कि अग्रोहा टीले के चारों तरफ खेत ही खेत हैं और गेहूं कटाई के बाद खेतों में तूड़ा बनाने के लिए भूसा पसरा पड़ा है व खेतों में सिंचाई न होने के कारण अभी तक बिजाई भी नहीं हुई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)