पोंजी स्कैम में हिसार के प्रांजल बत्तरा को ई.डी. ने किया काबू, 50 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप

3/12/2022 12:23:26 PM

हिसार: देश में हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य प्रांजल बत्तरा को प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने गिरफ्तार किया है, जिस पर 50 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। ई.डी. ने प्रांजल के खिलाफ पी.एम.एल.ए. एक्ट 2002 के तहत मामला दर्ज किया है। ई.डी. को उम्मीद है कि प्रांजल से पूछताछ के बाद कई और गिरफ्तारियां होंगी। 

प्रांजल बत्तरा हिसार में फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कम्पनी चला रहा था। प्रांजल कंपनी का सॉफ्टवेयर हैंडल करता था और कई फेक आई.डी. बनाकर फर्जी बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने के बाद लोगों से ठगे गए करोड़ों रुपए अचल सम्पतियों  में ज्वैलरी में और भारी प्रॉफिट में चल रही कंपनियों के शेयर लेने में इन्वेस्ट करता था। पूरा नेटवर्क वह खुद ही चला रहा था जिसके संबंध देश में तेलंगाना, हरियाणा व अन्य जगहों पर पोंजी स्कैम रैकेट से है। ई.डी. ने प्रांजल को विशेष कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। ई.डी. की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रांजल जांच में सहयोग नहीं दे रहा और जांच एजैंसी को गुमराह कर रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Isha