यात्रीगण कृपया ध्यान दें: हिसार से महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन रद्द, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 02:40 PM (IST)

डेस्कः  हिसार के उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ जाने वाली कुछ नियमित ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। ऐसे में जींद-हिसार-जींद और नई दिल्ली-हिसार-नई दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की आरामदायक यात्रा को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है।  

जानकारी के मुताबिक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण का कहना है कि इस फैसले के पीछे का उद्देश्य महाकुंभ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करना है। इन ट्रेनों के रेक का इस्तेमाल महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए किया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को यात्रा करने की सुविधा मिल सके।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

गाड़ी नंबर 54043: जींद-हिसार ट्रेन 15. 2. 2025 को रद्द रहेगी।

गाड़ी नंबर 54044: हिसार-जींद ट्रेन  17.2. 2025 को रद्द रहेगी।

गाड़ी नंबर 54423: नई दिल्ली-हिसार ट्रेन 16. 2. 2025 को रद्द रहेगी।

गाड़ी नंबर 54424:  हिसार-नई दिल्ली ट्रेन 16. 2. 2025 को रद्द रहेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से किया अनुरोध

इसके साथ रेलवे ने यात्रियों को निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ जाने के लिए वह ऑप्शनल रास्तों का उपयोग करें। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सहूलियत के लिए अतिरिक्त मार्गों और सेवाओं की व्यवस्था की है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। रेलवे के अधिकारियों ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए यह भी कहा है कि वे यात्रा के दौरान समय से पहले स्टेशन पहुंचकर अपनी ट्रेन की जानकारी प्राप्त कर लें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static