हिसार: महिला पहलवानों ने गांव के जोहड़ को बना दिया स्वीमिंग पूल

5/27/2022 12:26:53 PM

हिसार : हिसार जिले में उमरा की राष्टीय व अंतराष्ट्रीय महिला पहलवानों ने एक मिशाल पेश की जहां महिलाओं को स्वीमिंग पूल की जरुरत पड़ी तो उन्होंने गांव के ही जोहड़ को ही स्वीमिंग पूल बना दिया। जहां महिलाएं दो घंटे स्वीमिंग करती हैं। 

बताया जा रहा है कि उमरा की महिला पहलवानों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपना नाम चमकाया है लेकिन हैरानी की बात है कि खेल विभाग आज तक स्वीमिंग पूल तक नहीं बनवा पाया है। जोहड़ में 40 से ज्यादा महिला पहलवान स्वीमिंग करती हैं। इनमें पहलवान स्वीटी मलिक, रविता, आइल्या, पुलकित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। वहीं मंजू, दीप्ति, तनु, काजल ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। इसके अलावा काफी बेटियां राज्य स्तर पर भी पदक जीतकर नाम रोशन कर चुकी हैं। इन महिला पहलवानों ने मांग उठाई है कि खेल विभाग की ओर से गांव में स्वीमिंग पूल बनवाया जाए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana