हरियाणा के इस जिले में HIV ने पसारे पांव, 15 माह में 263 रोगी मिले, 3 ट्रांसजेंडर भी शामिल

6/4/2022 1:07:28 PM

पानीपत(सचिन): हरियाणा के पानीपत जिले में एड्स के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जनवरी 2021 से एक मई 2022 तक एड्स के नए 263 मरीज मिले हैं। इनमें 197 पुरुष, 63 महिलाएं एवं तीन ट्रांसजेंडर शामिल हैं। पिछले लगभग 17 माह में 14385 लोगों ने HIV जांच करवाई है। जांच करवाने के अनुपात में डेढ़ प्रतिशत लोग एचआईवी संक्रमित मिले हैं। अब जिले में एड्स के रोगियों की संख्या 1462 हो चुकी है। जिनमें 781 पुरुष, 530 महिलाएं, 99 बच्चे और 9 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। पिछले एक साल में 18 हजार गर्भवतियों ने अपनी जांच कराई है। इनमें 20 गर्भवती एड्स रोगी मिली हैं। इन सभी रोगियों की सिविल अस्पताल में काउंसलिंग एवं इलाज चल रहा है।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग एड्स रोगियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए तीन साल पहले एक पहल कर चुका है। स्वास्थ्य विभाग एचआईवी पॉजिटिव लड़के एवं लड़की का विवाह कराकर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ रहा है। विभाग अब तक ऐसी चार शादी कराई जा है। स्वास्थ्य विभाग ने एचआईवी मैरिज डॉट कॉम के नाम से एक वेबसाइट शुरू की है। जिसमें एचआईवी पॉजिटिव अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अपनी एचआईवी की पूरी कंडीशन डालकर अपने लिए वर एवं वधु ढूंढ सकते हैं। इस वेबसाइट को एचआईवी पॉजिटिव लड़कों या लड़कियों के अलावा कोई और नहीं देख सकता है। शादी से पहले लड़के व लड़की की पूरी डिटेल उसके परिवार के साथ शेयर की जाती है। अब विभाग ने इसे आगे बढ़ाने की फैसला किया है। वहीं सिविल हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ आशीष ने जानकारी देते हुए बताया


एड्स का खतरा किसके लिए
- एक से अधिक लोगों से यौन संबंध रखने वाला व्‍यक्ति।
- वेश्‍यावृति करने वालों से यौन संपर्क रखने वाला व्‍यक्ति।
- नशीली दवाईयां इन्‍जेकशन के द्वारा लेने वाला व्‍यक्ति।
- यौन रोगों से पीड़ित व्‍यक्ति।
- पिता/माता के एचआईवी संक्रमण के पश्‍चात पैदा होने वाले बच्‍चें।
- बिना जांच किया हुआ रक्‍त ग्रहण करने वाला व्‍यक्ति।



एड्स रोग कैसे फैलता है
- एचआईवी संक्रमित व्‍यक्ति के साथ यौन सम्‍पर्क से।
- एचआईवी संक्रमित सिरिंज व सूई का दूसरों के द्वारा प्रयोग करने से।
- एचआईवी संक्रमित मां से शिशु को जन्‍म से पूर्व, प्रसव के समय, या प्रसव के शीघ्र बाद।
- एचआईवी संक्रमित अंग प्रत्‍यारोपण से।
- एक बार एचआईवी विषाणु से संक्रमित होने का अर्थ है- जीवनभर का संक्रमण एवं दर्दनाक मृत्‍यु

 

Content Writer

Isha