खुशखबरी ! हरियाणा में कर्मचारियों का बढ़ा वेतन, सीएम सैनी ने इतने प्रतिशत बढ़ोतरी का किया ऐलान

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 03:25 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की है। बता दें कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों की सैलरी में 8% की बढ़ोतरी की गई है। सीएम ने कहा कि लगभग प्रदेश के अंदर जो लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। सीएम ने कहा कि 1 लाख 19 हजार 861 ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें आज उनका मिनीमम पे स्केल है, उसके माध्यम से 8% की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही सीएम ने कहा कि कौशल रोजगार के जो सभी भाई-बहन हैं, उन्हें आज इसका काफी लाभ मिलेगा।

 

सीएम नायब सैनी ने बताया कि 1 जुलाई से ये लागू होगा। हालांकि बीते कुछ दिनों पहले हुए हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में HKRN के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा की गई थी। जिसके बाद यानि आज 1 जुलाई से सीएम ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों के वेतन में 8% की बढ़ोतरी कर उन्हें लाभार्थी बना दिया है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज यहां भारतीय मजदूर संघ के साथ आए विभिन्न मजदूर संघों तथा एचकेआरएन के कर्मचारियों के साथ बैठक के दौरान की। इस अवसर पर विधायक मोहन लाल बडोली, सीताराम यादव और लक्ष्मण सिंह यादव भी मौजूद रहे। 

 

कांग्रेस पर साधा निशाना

 

PunjabKesari

 

वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि HKRN के लोग मुझे मिलते थे और कहते थे हमारे वेतन में बढ़ोतरी में नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा मुझे खुशी है कि एचकेआरएन के सिस्टम को हमारी सरकार ने बनाया। साथ ही कुछ समय पहले ये ठेकेदारी प्रथा थी, जिसमे शोषण होता था, ये धंधा कांग्रेस के समय मे चलता था। सीएम ने कहा कि इतना शोषण होता था, कांग्रेस का कोई ध्यान नहीं था ठेकेदारों पर छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मैनेज तरीके से पैसा पहुंचाने का काम किया है।

 

सीएम सैनी ने कही कि सरकारी या प्राइवेट जगह जरूरत है तो हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया, इसमें कोई लीकेज ना हो इसका काम हमारी सरकार ने किया। साथ ही हरियाणा के जीतने भी युवा कौशल रोजगार निगम में लगे है वो पारदर्शी तरीके से लगे है। पहले की सरकार में हमने देखा कि नौकरी लगने के लिए भी मान धन देना पड़ता था। सीएम ने कहा कि मनोहर लाल ने पारदर्शी आधार पर नौकरी देने का काम किया।

 

वृद्धि के बाद श्रेणीवार इतना मिलेगा वेतन 


बैठक में जानकारी दी गई कि पहली जुलाई, 2024 से अब श्रेणी-1 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 18,400 रुपये से बढ़कर 19,872 रुपये, लेवल-2 कर्मचारियों को 21,650 रुपये से 23,382 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 22,300 रुपये से बढ़कर 24,084 रुपये वेतन मिलेगा। श्रेणी-2 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 16,250 रुपये से बढ़कर 17,550 रुपये, लेवल-2 कर्मचारियों को 19,450 रुपये से 21,600 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 20,100 रुपये से बढ़कर 21,708 रुपये का वेतन मिलेगा। इसी प्रकार, श्रेणी-3 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 15,050 रुपये से बढ़कर 16,254 रुपये, लेवल-2 कर्मचारियों को 18,300 रुपये से 19,764 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 18,900 रुपये से बढ़कर 20,412 रुपये वेतन मिलेगा। बैठक में श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन, श्रम आयुक्त श्री मनीराम शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, भारतीय मजदूर संघ, हरियाणा इकाई के अध्यक्ष श्री अशोक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static