HKRN की तरफ से हरियाण के 210 युवाओं को रोजगार के लिए भेजा जा रहा है दुबई, दिए गए आफर लेटर

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 12:58 PM (IST)

करनाल : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत प्रदेश के 210 युवाओं को दुबई में नौकरी दिलाई गई है। शनिवार को कल्पना चावला मेडिकल कालेज के सभागार में विदेश सहयोग विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम पंचजन्य 2026 में युवाओं को आफर लेटर दिए गए। इस दौरान विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और खेल व युवा मामलों के मंत्री गौरव गौतम मौजूद रहे।

मनोहर लाल ने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास पर भी ध्यान दें। हुनर के साथ-साथ दूसरी भाषाओं को सीखें और देश की जड़ों से जुड़े रहे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पहले चरण में 225 युवाओं का इजरायल के लिए चयन हुआ। इनमें से 180 गए। अभी वहां से 10 हजार लोगों की मांग आई है। दूसरे चरण में अब 210 युवाओं का चयन हुआ है। सरकार की ओर से पासपोर्ट, वीजा के साथ-साथ इन युवाओं के लिए विदेश में सुरक्षा की गारंटी भी सुनिश्चित की जाती है, जबकि डंकी रूट से जाने वालों को किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं मिलती। युवा पढ़ाई के साथ युवा स्किलिंग पर ध्यान दें।

विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव अवनीत पी कुमार ने इस मौके पर कहा कि सरकार युवाओं के साथ है। ट्रेनिग से चयन तक हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। भविष्य में युवाओं को जर्मन, जापानी, अंग्रेजी, फ्रेंच आदि भाषाएं सिखाने के लिए कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए फारेन लेग्वेज पालिसी जल्द लाई जाएगी। प्रदेश में सेंटर खोले जाएंगे। एक सेंटर करनाल में भी खोला जाएगा। यूके के साथ फरवरी में एक कार्यशाला होगी। विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन कुमार चौधरी ने भी विचार रखे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static