हौसले को सलाम, 81 की उम्र में 21 किलोमीटर की मैराथन जीत कायम की मिसाल

2/20/2017 11:13:30 AM

फरीदाबाद:फरीदाबाद में रविवार को हरियाणा स्वर्ण जंयती पर पुलिस की ओर से मैराथन आयोजित की गई। मैराथन का आयोजन स्वस्थ अौर सुरक्षित फरीदाबाद का संदेश देने के लिए किया गया था। मैराथन तीन श्रेणियों में हुई थी। जिसमें सेवानिवृत्त डॉक्टर एचएल गर्ग ने 81 की उम्र में 21 किलोमीटर की मैराथन 3 घंटे में पूरी कर दूसरों के लिए मिसाल पैदा की। एचएल गर्ग को इस उपलब्धि के लिए पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी ने सम्मानित भी किया।

 

मिली जानकारी के अनुसार 81 वर्षीय एचएल गर्ग सैक्टर-17 में रहते हैं। वे प्रतिदिन 5 से 6 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं। उन्होंने कहना है कि वह सेहतमंद रहने के लिए शाकाहारी भोजन करते हैं। इसके अतिरिक्त वे प्रतिदिन व्यायाम करते हैं। गर्ग ने पहली बार मैराथन में भाग लिया था लेकिन उनका जोश किसी प्रोफैशनल धावक से कम नहीं था। उनके बेटे एपी गर्ग रेलवे के पा‌र्ट्स बनाने वाली नोर ब्रेम्से कंपनी के चेयरमैन हैं। उन्होंने बताया कि पिताजी उनके लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। अपने पिता के साथ-साथ वह भी प्रतिदिन 6 से 8 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में रहने वाले हर व्यक्ति को न सिर्फ अपनी सेहत बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए।