होडल पुलिस द्वारा ट्रक में लाखों रुपए के मादक पदार्थ की खेप समेत 2 तस्कर गिरफ्तार

8/17/2022 7:52:58 PM

होडल(हरीओम भारद्वाज): होडल की अपराध शाखा पुलिस ने झारखंड के रांची से ट्रक में अलग से केबिन बनाकर लाखों रुपए की कीमत के मादक पदार्थ गांजे सहित ला रहे थे। मौके पर 2 तस्करों को किया गिरफ्तार। पुलिस द्वारा पकड़े गए गांजे की कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है। लेकिन जिस तरह से आरोपी इसको ट्रक में छिपा कर ला रहे थे, पुलिस ने अरमानों पर पानी फेर दिया है। होडल के अपराध शाखा पुलिस के इंचार्ज जंगशेर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के आदेश पर मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया गया है और उसी के आधार पर उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कंटेनर नम्बर =RJ =11GB= 7583 है, जो रांची से गांजा लेकर आ रहा है। इस कंटेनर में आरोपियों ने मादक पदार्थ को ड्राइवर सीट के ऊपर बनाई कैबीन के लॉकर में छुपाया हुआ है। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे=19 पर पुलिस द्वारा नाका लगाया गया और जैसे ही इस कंटेनर के चालक ने पुलिस का नाका देखा, तो वह कंटेनर को मोड़ने लगा लेकिन पुलिस ने इसको मौके पर ही काबू कर लिया।

 

जब गाड़ी की तलाशी ली तो आरोपियों ने चालक की सीट के पीछे केबिन बनाकर छुपा रखा था। केबिन को काटकर गांजे को निकाला गया और जब इसकी तलाशी ली गई, तो इसमें से 25 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। यह लाखों रुपए की कीमत का गांजा बताया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा की पूछताछ में कंटेनर चालक की पहचान  मुबारिक पुत्र फारूख निवासी कोट थाना बहीन जिला पलवल व दूसरे की पहचान तैयब पुत्र बदलू निवासी जघांवली थाना शेरगढ़ जिला मथुरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।  उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ होने की पुख्ता खबर के आधार पर राजपत्रित अधिकारी लखन सिह एसडीओ ईरीगेशन होडल की मौजूदगी में चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि बरामदा मादक पदार्थ, कैंटर को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ धारा 20-61-85 NDPS ACT के तहत  मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को रिमांड पर हासिल किया जाएगा, ताकि इनसे और भी खुलासा हो सके।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 
 

Content Writer

Gourav Chouhan