धूमधाम से मनाया जा रहा रंगों का त्योहार होली, लोगों में खुशी का माहौल

3/18/2022 10:21:44 AM

रादौर(कुलदीप): देश भर में लोग होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं। इसी कड़ी में रादौर में भी लोगों ने एक दूसरे को गुलाक लगाकर बधाई दी। सुबह से ही शहर की गलियों में छोटे-छोटे बच्चे एक दूसरे को रंग लगाकर मस्ती करते नजर आए।

दरअसल, दो साल से कोरोना संकट के कारण होली के त्योहार की रौनक गायब हो गई थी, लेकिन इस बार बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। वही दुकानदार भी इस बार होली पर्व पर अच्छी बिक्री को लेकर काफी उत्साहित है।

रादौर पक्का घाट के स्वामी महेशाश्रम ने कहा कि त्योहार पर हम सभी को समाज मे फैली बुराइयों को दूर करने के साथ साथ नशा छोड़ने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान भी तभी प्रसन्न होते है, जब हम मन से सभी के लिए मंगल कामना करते है। वही उन्होंने कहा सभी अभिभावकों को भी संदेश देते हुए कहा कि आज ज्यादातर नवयुवक नशे जैसी बुराई से जुड़कर जहां अपना जीवन बर्बाद कर रहे, वही अपना भविष्य भी अंधकार में ले जा रहे है, इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वो अपने बच्चों पर इसको लेकर विशेष ध्यान रखे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Vivek Rai