खोखले नजर आए प्रशासन के दावे, बसों पर लटक यात्रा करने को मजबूर छात्र

11/18/2018 8:11:49 PM

यमुनानगर (सुमित): एचएसएससी के ग्रुप डी की परीक्षा में भी प्रशासन के दावे खोखले नजर आए। प्रशासन दावे करता रहा कि ग्रुप डी की परीक्षा में उन्होंने सब रूटों पर ज्यादा से ज्यादा बसें लगाई हैं, लेकिन हालात कुछ और ही बयां कर रहे थे। एचएसएससी की ग्रुप डी की परीक्षा में लोगों के आवागमन का हालात आज भी बद से बदतर दिखे। परीक्षार्थी दूर-दूर से परीक्षा देने यमुनानगर जिले में पहुंचे थे, आने जाने के साधनों की ठीक व्यवस्था ना होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग अपनी जान जोखिम में डाल यह लोग बसों के पीछे लटक लटक कर जाने के लिए मजबूर हैं। महिलाओं के लिए तो ऐसे हालातों में जाना और भी मुश्किल होता है।



हिसार से आए मांगे राम ने बताया कि वह सुबह 3:00 बजे घर से निकला था और अब अंधेरा होने की वजह से रात के लिए भी कोई ठिकाना नहीं है और पता नहीं कब तक घर पहुंचेगा। बहुत बुरे हालात हैं ना ही यहां कोई बस मिल रही है ना ही कोई ट्रेन मिल रही है। मांगेराम ने कहा कि सरकार को सिर्फ 100 मीटर के अंदर दायरे के अंदर ही सेंटर बनाने चाहिए।

Shivam